कोविड के बाद दुनिया भर में शिक्षा जगत में काफी बदलाव देखने मिल रहे हैं ऑफलाइन शिक्षा पद्धति का स्थान अब बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म ने ले लिया है धर बैठे है विद्यार्थियों को पूरा कोर्स करवाया जा रहा है तो वही ऑनलाइन एग्जाम सम्पन्न करवाकर विद्यार्थियों की परीक्षा भी सम्पन्न करवाई जा रही है
परन्तु इस बदली शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा के स्तर में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है स्कूली अनुशासन एवं समयवद्धता की कमी महसूस की जाने लगी तो वहीसर्वागीण विकास के लिए शिक्षा भवनों की अनिवार्यता भी प्रतिपादित हुई है
एक ओर नकरात्मक प्रभाव विद्यार्थियों के स्वस्थ पर भी देखने मिला है उनको अधिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के उपयोग की बजह से आंखों की परेशानी, मानसिक तनाव आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है
कहना गलत नही होगा कि प्रत्येक बदलाब के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव होते है ओर शिक्षा जगत में दोनों ही देखने मिल रहे है